मदन-राज को ग्रामीण बैंक की कमान

By: Oct 5th, 2018 12:10 am

 सोलन—हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि ग्रामीण विकास बैंक सीमित सोलन जोन-एक निदेशक पद के चुनाव वीरवार को नगर परिषद हॉल में आयोजित हुए। इस चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार मदन ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंदी मनीष भारद्वाज को 206 वोटों से शिकस्त दी। इस चुनाव को लेकर सुबह से ही नप परिषद कार्यालय में मतदाताओं का पहुंचना आरंभ हो गया था। हालांकि जोन-एक में लगभग नौ हजार मतादाता हैं, लेकिन इनमें से केवल 1987 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ठोडो मैदान में सुबह से डटे हुए थे और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगा रहे थे। सोलन जोन-एक में सोलन, कंडाघाट, अर्की, कुनिहार, कसौली, धर्मपुर, राजगढ़, रेणुकाजी आदि क्षेत्रों के मतदाता आते हैं और इन जगहों से मतदाताओं ने पहुंच कर अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। रिटर्निंग आफिसर नीरज सूद ने बताया कि सोलन जोन-एक के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं। उन्होंने बताया कि जोन-एक में कुल 9329 मतदाता थे, जिनमें से कुल 1987 ने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि इन कुल मतों में से मदन ठाकुर को 1096 मत और मनीष भारद्वाज को 890 मत मिले। जबकि एक मत को रिजेक्ट किया गया। सूद ने बताया कि मदन ठाकुर ने 206 मत के साथ जीत हासिल की। सोलन जोन-1 निदेशक पद में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मिली हार की जिम्मेदारी कांग्रेस पदाधिकारियों ने ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App