महिलाओं की एंटी नारकोटिक्स टीम ने 400 किलो ड्रग्स में आग लगाकर सेल्फी ली, लोग कर रहे तारीफ

By: Oct 28th, 2018 3:24 pm

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के पेशावर में एंटी-नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) की महिला टीम ने 400 किलो अवैध ड्रग्स जब्त की और उसमें आग लगा दी। इसके बाद महिलाओं ने धधकती आग के सामने सेल्फी ली। महिलाओं की ये तस्वीरें वायरल हो गईं। लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। आग के सामने फोटो लिए जाने को नशे के खिलाफ महिलाओं के कैम्पेन के रूप में देखा जा रहा है। वायरल हुई तस्वीरों में एक महिला पुलिसकर्मी हाथ में राइफल लिए हुए और सनग्लास लगाए हुए है। कुछ लोगों ने कमेंट किया कि कइयों को लगता है कि पाकिस्तानी महिलाओं को दबाया जाता है, उन पर जुल्म ढाए जाते हैं। अगर वे ये तस्वीरें देख लें तो उनका नजरिया बदल जाएगा। एंटी-नारकोटिक्स फोर्स के डीजी मेजर जनरल मुसर्रत नवाज मलिक के मुताबिक, जो चीजें समाज को खत्म कर रही हैं, उनमें ड्रग्स सबसे अहम है। एएनएफ ने ड्रग्स का पूरा खात्मा करने की ठान ली है ताकि ड्रग्स मुक्त समाज का लक्ष्य हासिल किया जा सके। पाक के रक्षा मंत्रालय ने लिखा- एएनएफ की महिला टीम जो कर दिखाया, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App