महिला पुलिस कर्मी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप

By: Oct 19th, 2018 12:05 am

चिंतपूर्णी —सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्ता धाम चिंतपूर्णी में अभी सफाई कर्मचारी से मारपीट का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि गुरुवार को महिला पुलिस कांस्टेबल द्वारा श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार व कंजक पूजन रोकने को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया। इसके बाद मंदिर में माहौल तनावपूर्ण रहा। माता रानी के दर्शनों को आई श्रद्धालु सुनीता मित्तल ने बताया कि वह माता के दर्शन करने के बाद मंदिर हाल में दो मिनट के लिए चौकी भरने के लिए बैठी थी। इसके बाद जहां कंजक पूजन करना था, लेकिन वहां तैनाम महिला कांस्टेंबल ने मुझे व परिवार को जबरदस्ती वहां से बाहर निकाल दिया। इसके चलते न तो मां के दरबार में हमारी चौकी लग पाई और न ही कंजक पूजन हो पाया। सुनीता मित्तल ने कहा कि वह बीस सालों से लगातार चिंतपूर्णी दरबार में अष्टमी पूजन पर आती हैं और कंजक पूजन करके ही वापस घर जाती है। इस बार महिला पुलिस के दुर्व्यवहार से न तो माता की चौकी लग पाई और न ही कंजक पूजन हो सका।  उन्होंने कहा कि पुलिस के इस रवैये से उनकी आस्था को गहरी चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं इतनी दूर-दूर माता के दर्शनों के लिए आते है और पुलिस के उस रवैये से उनके मन को चोट पहुंचती है। वहीं स्थानीय निवासी कंचन लाता ने बताया कि वो भी उसी हॉल में श्रद्धालुओं के बच्चों का कंजक पूजन करने लगी तो उसी महिला कांस्टेबल से उन्हें ओर सुनीता मित्तल के बच्चों को जबरन मंदिर हॉल से भगा दिया और कंजक पूजन तक नहीं करने दिया। उन्होंने कहा कि वह भी मंदिर में जाकर कंजक पूजन करने के बाद ही अपने व्रत खोलती हैं, लेकिन इस बार कंजक पूजन नहीं हो सका, जिससे उनके मन को काफी ठेस पहंुची है। वहीं इस संबंध में मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। हाल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App