मां बालासुंदरी के दर, झुके 30 हजार सिर

By: Oct 15th, 2018 12:05 am

नवरात्र के चलते रविवार को उमड़ा भक्तों का सैलाब

 नाहन —जिला सिरमोर के त्रिलोकपुर में स्थित माता बालासुंदरी मंदिर मंे चल रहे आश्विन नवरात्र मेले के दौरान रविवार को अवकाश होने के चलते श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालुआंे ने रविवार को माता बालासुंदरी के मंदिर में शीश नवाया तथा मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। पांचवे नवरात्रे को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही तथा हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली आदि से भारी संख्या मंे श्रद्धालु माता बालासुंदरी मंदिर पहुंचे। पांचवे नवरात्र को करीब 8,06,156 रुपए की नकदी मां के मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई। इसके अलावा 920 ग्राम चांदी तथा 3.400 मिलीग्राम सोना दान स्वरूप मंदिर में चढ़ाया गया। गौर हो कि उत्तर भारत की प्रमुख शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर मंे इन दिनों नवरात्र का मेला चला हुआ है। यहां पर पूरे उत्तर भारत से श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं। प्रशासन द्वारा मेले मंे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तथा पुलिस की ओर से मेला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 310 जवान पुलिस व होमगार्ड के तैनात किए गए हैं।  इसके अलावा 102 सुरक्षा गार्ड मंदिर न्यास की ओर से भी तैनात किए गए हैं, ताकि मेले में किसी प्रकार की अफरा-तफरी व कानून व्यवस्था न बिगड़े। मेले पर नजर रखने के लिए कड़ी व्यवस्था के अलावा क्लोज सर्किट कैमरे स्थापित किए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। नवरात्र मेले में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से व्यापारी पहुंचे हुए हैं जिसमें लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App