‘मीटू’ से जुडे मुद्दों की जांच के लिये सरकार बनायेगी समिति

By: Oct 12th, 2018 5:33 pm

‘मीटू’ से जुडे मुद्दों की जांच के लिये सरकार बनायेगी समिति

नयी दिल्ली-अक्टूबर (वार्ता) केंद्र सरकार ने ‘मीटू’ अभियान के जरिये सामने आ रहे यौन दुर्व्यवहार के मुद्दों की जांच के लिये सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की एक समिति गठित करने का फैसला किया है।केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मंत्रालय ऐसे मुद्दों की जांच के लिये एक समिति का गठन करेगा जिसमें वरिष्ठ न्यायाधीश और कानून विशेषज्ञों को सदस्य के तौर पर शामिल किया जाएगा। श्रीमती गांधी ने कहा , “ मैं प्रत्येक शिकायत के पीछे दर्द और सदमे को समझती हूं। कार्यस्थलों पर याैन प्रताड़ना के मामलों से ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति से निपटा जाना चाहिए।”उन्होंने कहा है कि यह समिति कार्यस्थल पर यौन प्रताड़ना के मामलों से निपटने के लिए कानूनी एवं संस्थागत प्रक्रिया को देखेंगी और पूरी प्रक्रिया को मजबूत करने के सुझाव देगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App