मेरठ में सेना का जवान पाकिस्तान के लिये जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

By: Oct 17th, 2018 2:08 pm

मेरठ में सेना का जवान पाकिस्तान के लिये जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

मेरठ -उत्तर प्रदेश के मेरठ मेें सेना का एक जवान पाकिस्तान के लिये जासूसी करते हुये गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मेरठ छावनी स्थित सिग्नल रेजिमेंट में सिग्नलमैन पद पर तैनातजवान को पाकिस्तान के लिए जानकारियां जुटाने और साझा करने के आरोप में सेना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जवान से कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की गई हैं।उन्होने बताया कि जवान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआइओ) को पश्चिमी कमान तथा इसके तहत आने वाले कोर और डिवीजन से जुड़ी गोपनीय जानकारी मुहैया करा रहा था। मेरठ छावनी में यह पहली बार है जब एक सैनिक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है। सेना की तमाम खुफिया एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं। सूत्रों ने बताया कि मूलरूप से उत्तराखंड निवासी यह सैनिक गत दस वर्षों से भारतीय सेना में कार्यरत है। पिछले करीब दस महीनों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संबंधित लोगों के संपर्क में था। इस दौरान सेना के कई गोपनीय दस्तावेज व्हाट्स एप से भेजे गये और उसकी पाकिस्तान के कई फोन नम्‍बरों पर भी बात हुई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App