मैदान छोड़ चुके खिलाडि़यों की होगी वापसी

By: Oct 8th, 2018 12:05 am

बिलासपुर—किसी कारणवश खेल का मैदान छोड़ चुके खिलाडि़यों की दोबारा ग्राउंड में वापसी होगी। इस बाबत ऐसे खिलाडि़यों की तलाश शुरू कर दी गई है जिन्हें चयनित कर मास्टर गेम्स के साथ जोड़ा जाएगा। खास बात यह है कि शारीरिक रूप से अनफिट खिलाडि़यों को भी मौका देने का विचार हुआ है। मास्टर गेम्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने खबर की पुष्टि की है। अनौपचारिक बातचीत मंे उन्होंने खुलासा किया कि मैदान छोड़ने वाले ऐसे खिलाडि़यों को ग्राउंड मंे दोबारा लाए जाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं और ऐसे खिलाडि़यों को भी इससे जोड़ा जा रहा है, जो शारीरिक रूप से फिट न हों। इससे उन्हें नशे और अन्य बुरी आदतों से दूर रखने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में पंजाब खेलों के मामले में देश भर में अव्वल था, लेकिन नशे की मार से वह पिछड़ गया था। पड़ोसी राज्य होने की वजह से हिमाचल पर भी इसका असर पड़ना स्वभाविक है। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को मार्स्ट्स गेम्स एसोसिएशन से जोड़ा जा रहा है। सुखद पहलू यह है कि इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में एशिया पैसिफिक मार्स्ट्स गेम्स में 64 देशों ने हिस्सा लिया था जिसमंे हिमाचल के 32 मास्टर खिलाडि़यों ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 15 मेडल हासिल किए हैं। इससे युवा खिलाडि़यों को भी प्रेरणा मिलेगी। वहीं, विनोद कुमार ने बताया कि विश्व भर में मास्टर गेम्स के तहत कुल 28 इवेंट हैं, जबकि भारत देश में अभी तक 13 ही हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से अब कुछ खेल बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही मास्टर गेम्स मंे और खेल शामिल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App