मोदी बोले, वेलडन हिमाचल

By: Oct 3rd, 2018 12:01 am

स्वच्छता-पर्यावरण संरक्षण पर पीएम ने प्रदेश को दी बधाई

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  मंगलवार को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की प्रथम बैठक,  द्वितीय इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन आईओआरए)  नवीनीकरणीय ऊर्जा मंत्री स्तरीय बैठक तथा द्वितीय वैश्विक नवीनीकरणीय ऊर्जा निवेश बैठक एवं एक्सपो (रिइन्वेसट) के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की उपस्थिति में इन तीन आयोजनों का संयुक्त रूप से आयोजित किए गए समारोह में उद्घाटन किया। इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर  स्वच्छता मुहिम तथा पर्यावरण संरक्षण पर हिमाचल की प्रयासों की जमकर प्रशंसा की । जानकारी के अनुसार आईएसए की बैठक, आईओआर बैठक तथा रिइन्वेसट-2018 एक्सपो के व्यापारिक तथा तकनीकी सत्र तीन अक्तूबर से  ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किए जाएंगे। प्रथम बैठक में वैश्विक सौर एजेंडे की नींव रखी जाएगी तथा किफायती दरों पर वैश्विक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए सौर ऊर्जा का दोहन करने की प्रक्रिया को गति प्रदान की जाएगी। बैठक में विभिन्न प्रशासनिक वित्तीय तथा कार्यक्रम संबंधी मुद्दों पर विचार किया जाएगा। द्वितीय रिइन्वेसट का लक्ष्य नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ाने व वैश्विक समुदाय को भारतीय ऊर्जा हितधारकों से जोड़ने के लिए विश्वव्यापी प्रयास में गति प्रदान करने का है। ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा,सांसद राम स्वरूप शर्मा, अतिरक्त मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा.् श्रीकांत बाल्दी, प्रधान सचिव ऊर्जा प्रबोध सक्सेना, उप.आवासीय आयुक्त विवेक महाजन भी इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App