राजगढ़ में दारू की 104 पेटियां पकड़ीं

By: Oct 4th, 2018 12:15 am

राजगढ़ –राजगढ़ पुलिस ने मंगलवार देर रात शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की। यहां अवैध रूप से ले जाई जा रही देशी शराब की 104 पेटियां पुलिस के हाथ लगी हैं। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार  हैड कांस्टेबल राकेश ठाकुर की अगआई में   पुलिस ने राजगढ़ में शराब पीकर वाहन चलाने वालों व शराब की तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए नाका लगाया था। इस दौरान एक पिकअप जीप (एचपी 62-4944) को रूटीन चैकिंग के लिए रोका गया तो उस गाड़ी में देशी शराब संतरा मार्का की  104 पेटियां अवैध रूप से  पाई गई। गाड़ी का चालक बजोग निवासी संदीप इस संबंध में कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौर हो कि दो अक्तूबर को  ड्राई-डे के कारण सभी ठेके बंद थे और बावजूद  शराब का इतना बड़ा जखीरा कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था, इस संबंध में जांच की जा रही है। इस दौरान  पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 18 चालान भी किए, जिनमें  तीन चालान दारू पीकर ड्राइविंग करने के थे। मामले की पुष्टि करते हुए राजगढ़ डीएसपी दुष्यंत सरपाल ने की है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App