राष्ट्रपिता की जयंती पर मौन

By: Oct 3rd, 2018 12:05 am

पुखरी-कुम्हारका-धनेई-थल्ली सियुंका स्कूलों में सजीं प्रतियोगगितां

 चंबा —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुखरी में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती बडी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल नरेश ठाकुर ने की। इस दौरान पाठशाला स्टाफ ने छात्रों संग मिलकर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। तदोपरांत स्टाफ  व छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए भाषण व चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। प्रिंसीपल नरेश ठाकुर ने छात्रों को महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो को जीवन में उतारने को प्रेरित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुम्हारका में मंगलवार को महात्मा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए अंतर सदन भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। छात्रों ने गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान भी चलाया। यह जानकारी पाठशाला के शिक्षक मंजीत कुमार ने दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलका में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई। पहाई स्कूल धनेई में भी हेडमास्टर महिंद्र पाल की देखरेख में गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने परिसर में साफ- सफाई का कार्य कर स्वच्छता की शपथ उठाई। इस दौरान छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेताओं को हेडमास्टर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उधर, शिक्षा खंड गरोला के थल्ली सियुंका में भी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान नौनिहालों के लिए भाषण, चित्रकला, नारा लेखन व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में मनमोहन सिंह पहले, आदित्य दूसरे व पंकज तीसरे स्थान पर रहा। थल्ली सियंुका स्कूल के प्रभारी देशराज व नेकराज ने बच्चों को गांधी जी की शिक्षाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए अहिंसा के मार्ग पर चलने को कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App