राष्ट्रीय कौशल मुकाबलों में पंजाब ने झटके आठ मेडल

By: Oct 9th, 2018 12:09 am

चंडीगढ़— पंजाब के नौजवानों ने राष्ट्रीय कौशल मुकाबलों में आठ पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है, जिनमें तीन स्वर्ण, एक रजत, दो कांस्य और दो अन्य पदक शामिल हैं। यह कौशल मुकाबले औरंगाबाद, चेन्नई और दिल्ली में करवाए गए। पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने विजेताओं और पंजाब कौशल विकास मिशन की टीम को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों को कौशलपूर्ण बनाने और विश्व स्तर के उद्योगों की जरूरतों के अनुसार रोजगार मुहैया करवाने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करेगी। राज्य सरकार पंजाब कौशल विकास मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय कौशल मुकाबलों के विजेताओं को सम्मानित करेगी और ऐसे कौशलपूर्ण नौजवानों के लिए अच्छे रोजगार अवसरों का रास्ता बनाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App