रुपया बाजार पर निर्भर, आरबीआई पर नहीं

By: Oct 8th, 2018 12:03 am

उर्जित बोले, डालर के मुकाबले कम होती कीमत पर लगाम लगाना हमारा काम नहीं

मुंबई —डालर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। इस बीच रिजर्व बैंक ने इससे खुद को अलग कर लिया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि रुपए की विनिमय दर बाजार की ताकतों से तय होती है और रिजर्व बैंक इसका कोई दायरा तय नहीं कर सकता है। मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों को यथावत रखकर बाजार को चौंकाने वाले गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक का लक्ष्य मुद्रास्फीति पर केंद्रित था। रुपया शुक्रवार को 19 पैसे की गिरावट के साथ डालर के मुकाबले सर्वकालिक निम्न स्तर 73.77 के स्तर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से यह दिन के कारोबार के दौरान पहली बार 74 के पार चला गया था। पटेल का बयान बताता है कि सेंट्रल बैंक रुपए का बचाव करने की बजाय, महंगे डालर को आयात में कमी और निर्यात को वृद्धि के रूप में देखता है, जिससे स्थिरता आएगी। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने भी इस नजरिए का समर्थन करते हुए कहा कि विनिमय दर यह तय करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है कि अर्थव्यवस्था झटकों को कैसे सहन करेगा। पटेल ने डालर के मुकाबले रुपए में गिरावट को अधिक महत्त्व न देते हुए कहा, अन्य उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं की तुलना में रुपए की स्थिति बेहतर है। उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी से रुपया 17 प्रतिशत टूट चुका है। पटेल ने इस बात को स्वीकार किया कि बाहरी कारकों के प्रभाव से भारत बच नहीं सकता। पटेल ने रुपये के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों के लिए हमारी प्रतिक्त्रिया यह सुनिश्चित करने की है कि विदेशी विनिमय बाजार में तरलता कायम रहे और कोई बेवजह का उतार-चढ़ाव नहीं हो। पटेल ने कहा कि रुपए की विनिमय दर बाजार की ताकतों से तय होती है और गवर्नर ने कहा यह भी कहा कि सितंबर के अंत तक विदेशी मुद्रा भंडार 400.5 अरब डालर पर था, जो दस माह के आयात के वित्तपोषण के लिए पर्याप्त है। चालू वित्त वर्ष की चौथी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही वित्त वर्ष के दौरान दरों में कटौती की संभावना को भी नकार दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App