रुपया 34 पैसे लुढ़ककर अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

By: Oct 9th, 2018 5:30 pm

Image result for one rupee noteमुंबई – घरेलू शेयर बाजार की गिरावट और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा 33 पैसे लुढ़ककर अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 74.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के शुद्ध बिकवाल बने रहने का भी रुपये पर दबाव रहा। इसमें आज लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गयी। इन छह दिनों में भारतीय मुद्रा में 185 पैसे कमजोर हुई है। गत कारोबारी दिवस रुपया 30 पैसे की गिरावट में 74.06 रुपये प्रति डॉलर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती तेजी के दम पर रुपया 13 पैसे की बढ़त में 73.93 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। यह शुरुआती कारोबार में 73.88 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। लेकिन, इसके बाद पूरे कारोबार के दौरान रुपये पर दबाव बना रहा। एफपीआई की पूँजी बाजार से 46 करोड डॉलर से अधिक की निकासी और डॉलर की मजबूती के दबाव में यह 74.39 रुपये प्रति डॉलर के अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़क गया और यही इसका बंद भाव भी रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App