रोबोटिक्स प्रतियोगिता में रेनबो अव्वल

By: Oct 28th, 2018 12:10 am

 नगरोटा बगवां—रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। उक्त प्रतियोगिता 24 अक्तूबर को सेंट एडवर्डज स्कूल शिमला में आयोजित हुई। इसमें राज्यभर की लगभग 27 टीमों ने भाग लिया, जिसमें रेनबो स्कूल के सीनियर वर्ग की टीम तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा में दैविक कश्यप,  निधीश गुप्ता व हिमांशु भाटिया ने प्रथम, मध्यम वर्ग की टीम एटीएल लैजेंडज में केतव सोढी, विभांशु व सार्थक शर्मा ने द्वितीय व इसी वर्ग में वाई नॉट टीम के निपुण शाश्वत व वंशक ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। इसी प्रतियोगिता में सीनियर टीम का थीम आर्मी था। इस में बच्चों के द्वारा बनाए गए ऑटोमेटिक रोबोट्स  स्टील व्यॉय व मार्क का मुख्य उद्देश्य किसी भी कार्य को चार मिनट में पूरा करना था। मिडल वर्ग की टीम का थीम नेवी था जिसमें तीन रोबोटस दो मैनुअल व एक ऑटोमेटिक बनाने थे। इनका कार्य दुश्मनों द्वारा पानी के अंदर रखी गई विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज व डिस्पोज करके जगह को सुरक्षित करना था। इसके अतिरिक्त जूनियर वर्ग की टीम का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप ने इन विजयी प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि यह सब इन छात्रों के अथक परिश्रम का ही परिणाम है। अब ये छात्र राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 15 दिसंबर को होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने शिक्षिका शहनाज,  नितिका सूद, अक्षयशर्मा व समस्त एटीएल टीम को भी बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App