लला मेमे सम्मानित करेगी लाहुल के जांबाजों को

By: Oct 7th, 2018 12:05 am

केलांग—लाहुल-स्पीति की बर्फबारी में फंसे लोगांे की मदद करने वाले स्थानीय लोगों व रेस्क्यू टीम में एहम भूमिका निभाने वाले लोगों को लला मेमे फाउंडेशन संस्था स्मानित करेगी। संस्था के अध्यक्ष मंगल चंद मनेपा का कहना है कि संस्था ने यह निर्णय लिया है कि उन लोगांे को संस्था सम्मानित करेगी, जिन लोगों ने लाहुल-स्पीति की भारी बर्फबारी के बीच भी अपनी जान की परवाह किए बीना सैलानियों को सुरक्षित स्थलांे पर पहुंचाया और उनकी हर संभव सहायता कीलोगों का अभावर प्रकट किया है। संस्था के अध्यक्ष मंगल चंद मनेपा ने बताया कि संस्था उन सभी युवाओं व बहादूर लोगांे का नाम सूची बद्ध कर रही है, जिन्होंने लाहुल-स्पीति की बर्फबारी मंे फंसे लोगों की सहायता करने में एहम भूमिका अदा की है। यहां बता दें कि सितंबर माह में लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था, जिसमें हजारों सैलानी घाटी के विभिन्न स्थलों पर फंस गए थे। ऐसे में एयर फोर्स ने जहां क्षेत्र में छह हेलिकाप्टरों की मदद से करीब 233 लोगांे को एयर लिफ्ट किया, वहीं करीब 4500 लोगांे को प्रशासन ने बीआरओ व स्थानीय लोगांे की मदद से रोहतांग टनल के माध्यम से लाहुल-स्पीति से बाहर निकाला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App