लाहुल की तीन घाटियां एक माह से अंधेरे में

By: Oct 29th, 2018 12:05 am

केलांग—लाहुल-स्पीति की तीन घाटियांे में एक माह बाद भी विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है। एक तरफ प्रचंड ठंड का दौर लाहुल में चल रहा है, वहीं यहां कभी भी मौसम बदल सकता है और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है, लेकिन लाहुल की गाहर, तोद व मयाढ़ घाटी में सितंबर माह से विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। ऐसे में लोगों को सर्दियों में घरों में रहना व वक्त गुजारना भी मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि प्रशासन तो लाहुल के 70 फीसदी क्षेत्र मंे विद्युत व्यवस्था बहाल करवाने का दावा कर रहा है, लेकिन लाहुल की उक्त तीनों घाटियों में दर्जनों गांव गत सितंबर माह से अंधेरे मंे डुबे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाहुल में विद्युत व्यवस्था बर्फबारी के बाद लोगों का साथ छोड़ जाती है। इन दिनों तो घाटी में बर्फ भी नहीं है, लेकिन प्रशासन व विद्युत बोर्ड अभी भी उक्त तीनों घाटियों में विद्युत व्यवस्था को बहाल नहीं करवा पाया है। गाहर वैली,तोद वैली व मयाढ़ घाटी के लोगों का कहना है कि विद्युत व्यवस्था के ठप रहने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में घाटी को मौसम फिर खराब होगा और जो उम्मीद विद्युत व्यवस्था के ठिक होने की घाटी के लोगों ने बांधी है वह फिर टूटेगी। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन से मांग करते हैं कि मौसम के बदलने से पहले उक्त घाटी में विद्युत व्यवस्था को बहाल किया जाए। लोगों का कहना है कि इस संबंध मंे उपायुक्त लाहुल-स्पीति को भी अवगत करवाया गया है। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि लाहुल के अधिकतर क्षेत्रांे में विद्युत व्यवस्था बहाल करवा दी गई है। उनका कहना है कि जिन क्षेत्रों में अभी भी विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी हुई उन क्षेत्रों को भी बोर्ड के कर्मी नई बिजली की लाइनंे डाल रहे हैं। जल्द ही लाहुल के सभी गांवांे में विद्युत व्यवस्था बहाल करवा दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत सितंबर माह के अंतिम दौर में लाहुल-स्पीति में जहां बर्फबारी का प्रचंड दौर देखने को मिला था, वहीं लाहुल घाटी में इस दौरान विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो गई थी। ऐसे में लाहुल के 70 फीसदी क्षेत्रांे में विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए बोर्ड के कर्मियों को करीब एक माह का समय लग गया। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बर्फबारी से लाहुल में विद्युत बोर्ड का काफी नुकसान हुआ है। लाहुल के अधिकतर क्षेत्रों में बिजली की तोरें टूट गई थीं, जिन्हें नए सिरे से बिछाना पड़ा है। इस लिए घाटी में विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह बहाल करने में समय लग रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App