लाहुल-स्पीति पहुंचते ही घरवालों को मैसेज

By: Oct 1st, 2018 12:04 am

केलांग —लाहुल-स्पीति में घूमने आने वाले सैलानियों की अब प्रशासन तीन चैकपोस्ट पर पूरी जानकारी लेगा। यही नहीं, लाहुल में प्रवेश करते ही सैलानियों द्वारा भरे जाने वाले फार्म में दिए गए परिजनों के फोन नंबर पर एक एसएमएस भी जाएगा, जिसमें यह बता दिया जाएगा कि व्यक्ति इस समय लाहुल के इस क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। इसके अलावा सैलानियों से अब यहां की चैकपोस्ट पर गाड़ी नंबर ही नहीं, बल्कि उनकी पूरी जानकारी ली जाएगी। यही नहीं लाहुल-स्पीति के दुर्गम क्षेत्रों में दूरसंचार व्यवस्था भी सुधारी जाएगी। लाहुल-स्पीति की भारी बर्फबारी के बीच हजारों सैलानियों के फंसने के बाद जिस तरह रेस्क्यू अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया गया व इस बर्फीले तूफान से सबक लेते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। प्रशासन का कहना है कि अब लाहुल आने वाले सैलानियों को पूरी जानकारी कोकसर, सरचू और स्पीति के समदो के पास स्थापित चौकियों में देनी होगी। विस्तृत डिटेल मिलने के बाद ही उन्हें घाटी में प्रवेश करने दिया जाएगा। इसमें नई व्यवस्था यह रहेगी कि सैलानियों के परिजनों को एसएमएस के माध्यम से यह बता दिया जाएगा कि उनके घर के सदस्यों ने किस समय लाहुल-स्पीति में प्रवेश कर किया है। लाहुल-स्पीति के रेस्क्यू सिस्टम को भी आधुनिक ढंग से विकसित किया जाएगा। इस बात का खुलासा स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने किया है। लाहुल-स्पीति में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है। ऐसे में लाहुल-स्पीति में व्यवस्था में कुछ बदलाव करने का निर्णय लिया गया है और आने वाले समय में जहां लाहुल के हर दुर्गम स्थल पर दूरसंचार व्यवस्था का प्रवाधान रहेगा, वहीं रेस्क्यू सिस्टम भी पूरी तरह हाईटेक होगा, ताकि एमर्जेंसी के समय घाटी से तुरंत आपरेशन को अंजाम दिया जा सके। उनकी अधिकारियों से बैठक हो गई है और इन सभी विषयों पर काम भी शुरू करवा दिया गया है। शनिवार को एयरफोर्स का रेस्क्यू अभियान खत्म कर दिया गया है।

सैलानियों को नहीं होगी कोई परेशानी

लाहुल-स्पीति में सैलानियों को अब किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 1955 के बाद लाहुल में ऐसी त्रासदी आई है। इस त्रासदी से बहुत कुछ सीखने को मिला है। दुर्गम क्षेत्रों में दूरसंचार सुविधा प्राथमिकता में रहेगी। रेस्क्यू सिस्टम को भी आधुनिक ढंग से विकसित किया जाएगा। लाहुल आने वाले पर्यटकों के लिए कोकसर, सरचू और स्पीति के समदो के समीप स्थापित चौकियों में विस्तृत डिटेल रखी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App