वरिष्ठ नागरिकों को मिला सम्मान

By: Oct 2nd, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब—पांवटा साहिब में सीनियर सिटीजन काउंसिल की पांवटा साहिब इकाई ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम यहां के होटल रॉकवुड में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हिमोत्कर्ष के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने शिरकत कर 75 और 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया। काउंसिल के महासचिव एमएस भटनागर ने बताया कि सम्मान पाने वालों में 80 वर्ष आयु पूरी करने वाले विजय पाल सिंह चौधरी, नानक सिंह हंस और दाता राम सैणी सहित 75 वर्ष पूरे करने वाले टीसी गुप्ता, एमआर वर्मा और जोगिंद्र सिंह भंडारी के नाम शामिल रहे। इस मौके पर काउंसिल के प्रेजिडेंट एमएम मालविया ने कहा कि परिषद का प्रयास रहता है कि हर साल अपने वरिष्ठतम सदस्यों को सम्मान दें। महासचिव एमएस भटनागर ने काउंसिल के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि हर वरिष्ठ सदस्यों को अपने अनुभव डायरी मंे लिखने चाहिए, क्यांेकि यह अनुभव न केवल उनके बच्चों बल्कि दुनिया के काम भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सेवानिवृत्त हो चुके लोगों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव में सुखी रहने के लिए दिनोंदिन बदल रहे समय में अपनेे आप को किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मदन मोहन मालविया के अलावा उपाध्यक्ष एनडी सरीन, सुंदर लाल मेहता, महासचिव एमएस भटनागर, राजेंद्र शर्मा, टीसी गुप्ता, एमएस कैंथ आदि दर्जनों वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App