विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए PM मोदी ने दिया ‘वन वर्ल्ड, वन सन और वन ग्रिड’ का मंत्र

By: Oct 7th, 2018 3:53 pm

देहरादून – संयुक्त राष्ट्र द्वारा’चैंपियन ऑफ द अर्थ’ के टाइटल से सम्मानित पीएम नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘वन वर्ल्ड, वन सन और वन ग्रिड’ का नारा दिया है। रविवार को उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए देहरादून पहुंचे पीएम ने अपने संबोधन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने साल 2022 तक देश में 175 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है और देश रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि आज सारी दुनिया में विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण भी एक प्रमुख जरूरत बन गया है, ऐसे में भारत ने इसके लिए सारी दुनिया को ‘वन वर्ल्ड, वन सन और वन ग्रिड’ का नारा दिया है। बता दें कि पीएम मोदी ने यह ऐलान उस वक्त किया है, जबकि उन्हें हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ अवॉर्ड’ से नवाजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App