वेतन कटौती फैसले को वापस ले सरकार

By: Oct 10th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ —आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने एसएमए, रमसा और आदर्श माडल स्कूल के अध्यापकों के वेतन से 65 से 70 प्रतिशत की कटौती करने के पंजाब सरकार के फैसले की निंदा करते हुए इसे तुरंत वापस लेने तथा अध्यापकों को बिना शर्त शिक्षा विभाग के अधीन लाने की मांग की है। प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा तथा उपनेता सरबजीत कौर माणूके ने एक बयान में कहा कि पार्टी सरकारी स्कूलों को निजी कंपनियों और कारपोरेट घरानों को देने का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कैबिनेट में पेश किए गए अध्यापकों के 94 प्रतिशत सहमति वाले कथित डाटा को सार्वजनिक करे। आप नेताओं ने अध्यापक संगठनों का हवाला देते हुए कहा कि यह डाटा फर्जी तौर पर तैयार किया गया है। ऐसा फर्जीवाड़ा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। यदि सरकार ने फैसले को वापस न लिया तो आम आदमी पार्टी राज्यपाल से मिलकर फर्जी आंकड़ों के आधार पर लिए जाने वाले जनविरोधी  फैसलों की उच्च स्तरीय पड़ताल की मांग करेगी। उन्होंने शिक्षा मंत्री से अध्यापकों की जायज मांगों को पूरा करने को कहा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App