शाह ने की संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक

By: Oct 15th, 2018 11:35 am

शाह ने की संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक

भोभारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपने मध्यप्रदेश प्रवास के दूसरे दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।श्री शाह आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात के बाद राजधानी भोपाल स्थित संघ कार्यालय ‘समिधा’ पहुंचे और यहां उन्होंने संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की। ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।अपनी इस बैठक के बाद श्री शाह आज जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के दौरे करेंगे। दिन भर के कार्यक्रम के बाद वे शाम को जबलपुर से दिल्ली लौट जाएंगे।इसके पहले कल देर शाम भोपाल पहुंचकर श्री शाह ने मध्यरात्रि तक यहां स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश के आला नेताओं के साथ बैठकें कीं। बैठकों में श्री शाह और श्री चौहान के अलावा पेट्रोलियम मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और अन्य नेता भी शामिल हुए। उन्होंने चुनाव संबंधित समितियों के पदाधिकारियों से भी चर्चा कीं। राज्य में सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना दो नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले का काम शुरू हो जाएगा। सभी सीटों के लिए मतदान 28 नवंबर को होगा और 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App