शिमला के शुभम-सोलन की मेघा बेस्ट प्लेयर

By: Oct 10th, 2018 12:05 am

 नादौन —डीएवी स्कूल भड़ोली में चल रहे दो दिवसीय डीएवी नेशलन स्पोर्ट्स बास्केटवाल अंडर-19 प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। इसमें बतौर मुख्यातिथि डीएसपी ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी ने शिरकत की। इस दौरान डीएवी ग्रयोह के प्रिंसीपल संजीव ठाकुर, प्रिंसीपल अंबोटा नीमत शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन डा. ओपी सौंधी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समापन अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंगलवार को पहला सेमीफाइनल लड़कों के वर्ग में सोलन और डीपीएस शिमला के बीच खेला गया, जिसमें डीपीएस शिमला ने सोलन को पराजित कर अपना नाम फाइनल में दर्ज करवाया। दूसरा सेमीफाइनल मैच नादौन और न्यू शिमला के बीच खेला गया। इसमेंं न्यू शिमला की टीम विजेता रही। लड़कियों की ओर से पहला सेमीफाइनल डीपीएस शिमला और सोलन के बीच खेला गया। सोलन ने डीपीएस शिमला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, न्यू शिमला और लक्कड़ बाजार के बीच खेले गए मैच में न्यू शिमला की लड़कियों ने अपना प्रदर्शन देकर फाइनल में प्रवेश किया। लड़कांे के फाइनल मैच में डीपीएस शिमला विजयी और सोलन रनरअप रहा। लड़कांे में बेस्ट खिलाड़ी का खिताब डीएवी शिमला के शुभम को मिला तथा लड़कियों में बेस्ट खिलाड़ी का खिताब डीएवी सोलन की मेघा को मिला। अंत में प्रधानाचार्य आरएस राणा ने मुख्यतिथि योगेश दत्त जोशी, विभिन्न डीएवी स्कूलों से आए हुए प्रिंसीपल व अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। वहीं, मुख्यातिथि डीएसपी योगेश दत्त ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App