शिमला को शिमला रहने दो

By: Oct 27th, 2018 12:05 am

डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर

उत्तर प्रदेश में मुस्लिम शहरों के नाम परिवर्तन को देखते हुए अब यह सुगबुगाहट हिमाचल प्रदेश में भी उठने लगी है कि अब शिमला का नाम श्यामला कर दिया जाए, आखिर एैसा क्यों और किसलिए? शिमला अंग्रेजी शासन से पूर्व भी शिमला था, और शिमला ही रहना चाहिए। श्यामला नहीं होना चाहिए। वैसे तो फिर चंबा जिले के डलहौजी का नाम भी बदला जाना चाहिए। यह शायद लार्ड डल्हौजी के नाम पर रखा गया होगा। धर्मशाला से ऊपर मकलोडगंज का नाम भी बदला जाना चाहिए, जो अंग्रेजी नाम है। यदि एक व्यक्ति जो इस धरती पर जन्म लेता है और मरते दम तक एक ही नाम से पुकारा जाता है, तो फिर शिमला श्यामला क्यों? माल रोड शिमला पर घूमने वाले प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह ने कहा जब उनका नाम नहीं बदला जा सकता, तो फिर शिमला श्मायला क्यों?


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App