शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 232 अंक की गिरावट के साथ खुला

By: Oct 23rd, 2018 10:25 am

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की है. मंगलवार को सेंसेक्स ने 200 से भी ज्यादा अंकों की कटौती के साथ कारोबार की शुरुआत की है. वहीं, निफ्टी भी 10200 के नीचे खुला है.मंगलवार को सेंसेक्स 231.71 अंकों की गिरावट के साथ 33902.67 के स्तर पर खुला है. निफ्टी की बात करें तो यह भी 72.80 अंकों की गिरावट के साथ 10172.50 के स्तर पर खुला है.शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, अल्ट्रा सीमेंट और रिलायंस के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. वहीं, इंडियाबुल्स हाउस‍िंग फाइनेंस लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर में शाम‍िल हैं.इससे पहले सोमवार को भी बाजार गिरावट के सा‍थ बंद हुआ था. सोमवार को कारोबार के दौरान बाजार ने रफ्तार पकड़ी, लेक‍िन बंद होने तक इसमें गिरावट बढ़ गई.सोमवार को आख‍िरी घंटों में बाजार ने अपनी बढ़त गंवाई. इसकी वजह से सेंसेक्स 180 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 10250 के नीचे आया सोमवार को सेंसेक्स 181.25 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. इस गिरावट के चलते यह 34134.38 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो यह भी 58.20 अंक गिरा. इस गिरावट के साथ यह 10245.30 के स्तर पर बंद हुआ.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App