शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला

By: Oct 22nd, 2018 11:09 am

एश‍ियाई बाजार में आई कमजोरी के बावजूद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 300 अंक से भी ज्यादा बढ़कर खुला है. वहीं, निफ्टी भी 96 अंक मजबूत हुआ है.सोमवार को सेंसेक्स 342.98 अंकों की बढ़त के साथ 34658.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की बात करें तो यह भी मजबूत हुआ है. यह 96.10 अंकों की बढ़त के साथ खुला है. इस बढ़त की बदौलत यह 10399.60 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है.कारोबार शुरू करने के दौरान 415 शेयरों में तेजी है. 99 शेयरों में गिरावट का दौर है. जबकि 3044 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.शुरुआती कारोबार के दौरान इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 5.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा आयशर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स और एचडीएफसी के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैंदूसरी तरफ, टेक मह‍िंद्रा, टीसीएस, इंडियन ऑयल कंपनी, यस बैंक और इंडियन ऑयल कंपनी के शेयरों में गिरावट है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App