शेयर बाजार छह महीने के निचले स्तर पर

By: Oct 9th, 2018 4:38 pm
शेयर बाजार छह महीने के निचले स्तर पर

मुंबई -वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और रुपये में जारी गिरावट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में गिरावट के दबाव में आज घरेलू शेयर बाजार छह महीने के निचले स्तर पर आ गये।  बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 174.91 अंक यानी 0.51 प्रतिशत टूटकर 34,299.47 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट में 10,301.05 अंक पर आ गया।
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स में 13 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही और यह दोनों शेयर बाजारों में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनी रही। उसकी यूरोपीय इकाई जगुआर लैंड रोवर की बिक्री सितम्बर में 13.2 प्रतिशत घटने की रिपोर्ट के बाद निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में बिकवाली की। इसके अलावा आज मीडिया में आयी उन रिपोर्टों का भी कंपनी पर दबाव बना जिनमें कहा गया है कि जगुआर लैंड रोवर के ब्रिटिश संयंत्र में दो सप्ताह के लिए उत्पादन बंद करने की योजना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App