संस्कृति के सम्मान से बनेगा समाज

By: Oct 3rd, 2018 12:01 am

मंडी मित्र मंडल के समारोह में बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि व्यक्ति को अपनी संस्कृति तथा परंपराओं से जुड़े रहना चाहिए। वे समाज ही उन्नति कर पाते हैं, जो अपनी संस्कृति का सम्मान करते हैं। व्यक्ति को जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समर्पण एवं प्रतिबद्धता से कार्य करना चाहिए। शिमला-मंडी मित्र मंडल द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जिला मंडी के लोगों को अपनी सामूहिक समस्याओं तथा आपसी हितों के मुद्दों पर विचार करने का एक साझा मंच उपलब्ध करवाने का अवसर प्रदान करते हैं। जिला मंडी की अपनी विशेष संस्कृति एवं परंपराएं हैं तथा इस तरह के आयोजन इनके संरक्षण का अवसर प्रदान करते हैं। मुख्यमंत्री ने मंडी मित्र मंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि मंडी मित्र मंडल गृह के निर्माण के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेंगे, ताकि शिमला आने वाले मंडी के लोगों को रहने के लिए उचित स्थान र्प्राप्त हो।उन्होंने कहा कि जिला मंडी में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं तथा राज्य सरकार ने जिले में हवाई अड्डे के लिए सर्वेक्षण करवाने के लिए एक करोड़ रुपये जारी कर दिए है। जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 31,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। मंडी मित्र मंडल के अध्यक्ष बीडी पाठक ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मंडी के लोग बहुत भाग्यशाली है कि पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री जिला मंडी से हैं।   मंडल के संरक्षक आरके वर्मा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। समारोह में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह, विधायक कर्नल इंद्र सिंह, राकेश जम्वाल, इंद्र सिंह गांधी, पवन नैयर तथा हीरा लाल, सांसद रामस्वरूप शर्मा, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर सहित कई आला अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App