सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

By: Oct 10th, 2018 12:01 am

जम्मू —जम्मू में मंगलवार को विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में एक नाबालिग बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके सतावरी के पास सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग लड़की की मृत्यु हो गई।  लड़की की पहचान इंदिरा नगर निवासी सुरजीत सिंह की पुत्री जसविंदर कौर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा एक अन्य घटना में मंगलवार सुबह सतावरी के नजदीक हवाई अड्डा मार्ग पर दुपहिया वाहन चला रही मीरन साहिब की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पैदल यात्री से टकरा गया और सड़क पर गिरने से वाहन सवार की मौत हो गई। मीरन शास्त्री नगर के उच्च शिक्षा विद्यालय की छात्रा थी। इस बीच एक अन्य दुर्घटना में यहां बन तलाब के नरदानी के नजदीक मोटरसाइकिल और टेंकर की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य घटना में डोडा जिला में पियाकुल कहारा के पास दो वाहनों की आपस में टक्कर लगने से एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App