सितंबर में जीएसटी संग्रह 94,442 करोड़ रुपये

By: Oct 1st, 2018 5:35 pm

सितंबर में जीएसटी संग्रह 94,442 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली – वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह इस वर्ष सितंबर में बढ़कर 94 हजार करोड़ रुपये के पार 94,442 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अगस्त में 2.61 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी और यह घटकर 93,960 करोड़ रुपये रह गया था। वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को यहां जारी आँकड़ों के अनुसार, अगस्त में जीएसटी संग्रह जुलाई की तुलना में 2,523 करोड़ रुपये कम रहा था लेकिन सितंबर में यह फिर से बढ़कर 94,442 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस साल जुलाई में जीएसटी से 96,483 करोड़ रुपये और जून में 95,610 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। मंत्रालय ने कहा है कि संभवत: जुलाई में कुछ वस्तुओं पर करों की दरें घटाने के कारण ग्राहकों ने खरीद टाल दी होगी जिसकी वजह से अगस्त में कर संग्रह कम रहा था। करों की दरों में कमी की घोषणा 21 जुलाई को की गयी थी जबकि इसके लिए अधिसूचना 27 जुलाई को जारी की गयी थी। इस दौरान ग्राहक कर कम होने का इंतजार करते रहे होंगे लेकिन सितंबर में यह फिर से बढ़कर 94 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। सितंबर में केंद्रीय जीएसटी का संग्रह 15,318 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी का 21,061 करोड़ रुपये, आईजीएसटी का 50,070 करोड़ रुपये और उपकर का 7,993 करोड़ रुपये रहा। आईजीएसटी में आयात पर प्राप्त 25,308 करोड़ रुपये और उपकर में आयात पर प्राप्त 769 करोड़ रुपये का शुल्क भी शामिल है। अगस्त महीने के लिए 30 सितंबर तक 67 लाख जीएसटीआर 3बी फॉर्म भरे गये। सरकार ने बताया कि विवादित कर मामलों में समझौते के तहत अगस्त में केंद्रीय जीएसटी के तहत 30,574 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के तहत 35,015 करोड़ रुपये प्राप्त हुये।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App