सिरमौर में अल्ट्रासाउंड चिकित्सकों के लिए सजी कार्यशाला

By: Oct 10th, 2018 12:05 am

नाहन—स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला सिरमौर द्वारा सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सकों के लिए मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. संजय शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्हांेने प्रसव पूर्व लिंग जांच कानून के बारे में व अल्ट्रासाउंड कर्मियों की अल्ट्रासाउंड के दौरान क्या भूमिका रहती है इस बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डा. विधि ने सभी अल्ट्रासाउंड स्पेशियलिस्ट के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यशाला मंे स्नेह अस्पताल कालाअंब की ओर से डा. मोहन लाल गुप्ता, मेडिकल कालेज नाहन के चिकित्सा अधीक्षक डा. केके पराशर, डा. पीटर डिसूजा, डा. एसके सबलोक, डा. पंत, जबकि साईं हास्पिटल की ओर से डा. अंजलि आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक मनमोहन सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तरीय मासिक रिव्यू बैठक का आयोजन इस दौरान किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीएमओ सिरमौर डा. संजय शर्मा ने की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला चल में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली तथा सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए गए यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम में सभी लाभार्थियांे को जोड़ा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App