सिरसा से 22 करोड़ का नशा पकड़ा

By: Oct 11th, 2018 12:01 am

हरियाणा पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत पांच महीने में धरे आरोपियों से करोड़ों के मादक पदार्थ

पंचकूला -हरियाणा को नशा-मुक्त प्रदेश बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के तहत, बीते करीब साढे पांच महीने की अवधि के दौरान प्रबल प्रहार अभियान के अंतर्गत अकेले सिरसा जिले में अब तक सैंकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसे अवधि के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जिला सिरसा में अब तक 250 अभियोग दर्ज कर 409 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस अवधि के दौरान दर्ज किए गए 250 मुकद्दमों में से 204 मामले सेशन ट्रायल है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से चार किलो 444 ग्राम 95 मिली ग्राम हेरोइन, 16 किलो 437 ग्राम अफीम, 2200 किलो 120 ग्राम चूरा पोस्त व डोडा पोस्त, 28 किलो 730 ग्राम गांजा, 2,93,478 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 1009 नशीलें इंजेक्शन व 34,100 नशीलें कैप्सूल बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक बीएस संधू के अपराधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नकेल कसने के निर्देशों की अनुपालना करते हुए सिरसा पुलिस द्वारा जिला, विशेषकर राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।          श्री संधू ने प्रदेश की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि लोग राज्य में नशे व मादक पदार्थों की बिक्री व खपत से संबंधित जानकारी निडर होकर पुलिस से साझा करें, ताकि नशे जैसी बुराई को समाप्त कर पूरी तरह से एक नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा पुलिस द्वारा, जहां नशे के सौदागरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वही आमजन को नशे जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ  विभिन्न सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला का जो भी गांव पूर्ण रूप से नशा मुक्त होगा, उस गांव की पंचायत को जिला पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App