सुंदरनगर बहुतकनीकी कालेज छाया

By: Oct 31st, 2018 12:02 am

एनबीए से मान्यता पाने वाला प्रदेश का पहला कालेज बना

सुंदरनगर —एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटिशन) ने राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर को मान्यता प्रदान कर दी है।  हिमाचल प्रदेश का यह पहला कालेज है, जिसे एनबीए ने मान्यता नेशनल लेवल पर दी है। वाशिंगटन की ओर से तय किए गए पैरामीटर पर यह कालेज खरा उतरा है। इसे एनबीए ने तीन कोर्स के लिए मान्य किया है। इनमें सिविल, मेकेनिकल व ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग के कोर्स शामिल हैं। 1000 अंकों की तैयार की गई मार्क्सशीट में एनबीए से मान्यता प्राप्त करने के लिए 600 से ऊपर नंबर प्राप्त होने अनिवार्य हैं, लेकिन सुंदरनगर कालेज इन तीन कोर्स के मापदंडों पर वाशिंगटन के नियमों पर खरा उतरा है। खास बात यहां पर यह भी है कि अब एनबीए से मान्यता मिलने के बाद एक तो हिमाचल के इस कालेज का नाम नेशनल लेवल के कालेजों की श्रेणी में आएगा, वहीं दूसरी ओर प्लेसमेंट में भी काफी सुधार होगा। गौर रहे कि कालेज में 24 से 26 अगस्त तक पांच सदस्यों की टीम ने निरीक्षण के दौरान स्टाफ, कालेज का आधारभूत ढांचा, क्षेत्र के लोगों के अलावा प्रशिक्षुओं के अभिभावकों से भी रू-ब-रू हुए थे। अब एनबीए के तय मानकों पर खरा उतरने के बाद एनबीए से मान्यता प्राप्त यह  पहला कालेज बनकर उभरा है। गौर रहे कि पहले भी कई कालेजों ने एनबीए से मान्यता के लिए अप्लाई किया था, लेकिन एनबीए ने आज तक किसी भी कालेज को मान्यता प्रदान नहीं की है। उधर, कालेज प्रिंसीपल नीरज उप्पल ने बताया कि एनबीए से कालेज को मान्यता प्राप्त हुई, यह हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इसमें तीन विषयों के संदर्भ में मंजूरी मिली है। अब बच्चों के प्लेसमेंट से लेकर अन्य राष्ट्रीय स्तर की सहूलियतें यहां पर मिलेंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App