सुमित की मौत… स्पॉट पर रात को जांच-पड़ताल

By: Oct 18th, 2018 12:08 am

 ऊना —कोटला कलां में सुमित की संदिग्ध मौत मामले में एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने मंगलवार रात करीब 11 बजे घटनास्थल पर जाकर सीन क्रिएट किए। इस मौका पर पुलिस दलबल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा शामिल थे। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहंुचकर स्थिति का जायजा लिया कि किन परिस्थितियों में सुमित की मौत हुई है या इसे मौत के घाट उतारा गया है। इस मामले को लेकर विभिन्न तथ्यों की जांच भी की गई। वहीं, स्थल का भी निरीक्षण किया गया, जहां मृतक की बाइक, चप्पलें व मोबाइल मिला था। स्थानीय लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की गई है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि सुमित ने आत्महत्या की है या इसकी हत्या की गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल क्षेत्र में रात को करीब दो घंटे तक स्थिति का जायजा लिया। मामले को लेकर कुछ युवकों को भी पूछताछ के लिए पुलिस थाना में तलब किया गया है। इसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है, लेकिन अभी तक इस मामले का सच जनता के सामने पुलिस उजागर नहीं कर पाई है।उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर की रात को सुमित गायब हो गया था। इसके बाद इसकी बाइक, चप्पलें व मोबाइल फोन कोटला कलां गांव से मिले थे। परिजनों ने सुमित के लापता होने की एफआईआर भी दर्ज करवाई और इसी मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन भी सौंपा था। इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले को गहराई से नहीं लिया। 12 अक्तूबर को सुमित का शव कोटलाकलां में एक पेड़ के साथ लटका हुआ मिला। इसके बाद सुमित के परिजनों व ग्रामीणों ने इसे हत्या करार देते हुए शव के साथ ऊना व मैहतपुर में रोष प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम भी किया था।  सीबीआई जांच की मांग करते हुए ऊना दौरे पर आए उद्योगमंत्री का घेराव भी किया। मामले को लेकर डीआईजी नोर्दन रेंज अतुल फुलझेले ने भी घटनास्थल का दौरा किया था। एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मंगलवार रात को घटनास्थल पर पहंुच कर मौके के सीन क्रिएट किए गए हैं। जांच को आगे बढ़ावा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App