सुमित मर्डर केस ने छुड़वाए पसीने

By: Oct 17th, 2018 12:06 am

कोटलाकलां में गुत्थी सुलझाने को खाकी ने छेड़ा सर्च आपरेशन, मामला बना चुनौती

ऊना -ऊना के कोटला कलां में सुमित की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत ने पुलिस को उलझा कर रख दिया है। इस ब्लाइंड केस को सुलझाने के लिए पुलिस के पसीने छूटने लगे हैं। पुलिस ने इस केस से पर्दा हटाने के लिए जांच को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को घटनास्थल पर जाकर पुलिस की टीमों ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस की मानें तो अभी तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है। जांच अधिकारियों ने घटनास्थल के इर्दगिर्द के क्षेत्रों में जाकर भी छानबीन की और यह पता लगाने का प्रयास किया कि सुमित की मौत आखिर किन कारणों से हुई है। इस रहस्य को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। हालांकि इस मामले में रायपुर सहोड़ा के लोग मृतक सुमित के मामले को हत्या का मामला करार देकर आरोपियों को सलाखों के पीछे ठोकने की गुहार लगा रहे हैं और अपने आक्रोश को दर्शाने के लिए ऊना व मैहतपुर में दो बार चक्का जाम भी कर चुके हैं। जनता के दबाब के चलते इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी नोर्दन रेंज अतुल फुलझेले ने भी सोमवार को मौका का दौरा किया था। वहीं, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा भी इस मामले की जांच में जुटे हैं, जिन्होंने जांच का जिम्मा एएसपी विनोद धीमान को सौंपा है। इनके नेतृत्व में मंगलवार को भी घटनास्थल पर सर्च अभियान जारी रहा। पुलिस इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए स्थानीय लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन किसी ने भी अभी तक इस मामले को लेकर अनभिज्ञता ही जाहिर की है। इसके चलते पुलिस को सुमित ब्लाइंड केस सुलझाना गले की हड्डी बन गया है। सुमित की रहस्यमयी मौत को लेकर पुलिस अभी अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा सके और सुमित की संदिग्ध मौत का सच सामने लाया जा सके।

मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

पुलिस की जांच में अब तक सुमित ब्लाइंड केस में भादस की धारा 364 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार पुलिस ने सुमित के अपहरण का केस दर्ज किया था। जबकि मृतक के परिजन इस मामले को हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App