सेंसेक्स 287 अंक टूटा;निफ्टी में 98 अंक की गिरावट

By: Oct 23rd, 2018 4:55 pm

सेंसेक्स 287 अंक टूटा;निफ्टी में 98 अंक की गिरावट

अधिकतर विदेशी बाजारों के धराशायी होने की खबरों के बीच टेक, आईटी और स्वास्थ्य समूहों में हुई बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 287.15 अंक की गिरावट के साथ 33,847.23 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 98.45 अंक लुढ़ककर 10,146.80 अंक पर बंद हुआ।सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी के तुर्की स्थित सऊदी दूतावास में हुई हत्या को लेकर वैश्विक बाजार में निवेशक सतर्कता का रुख बरत रहे हैं। इसके अलावा इटली की वित्तीय स्थिति और अमेरिका-चीन तनाव भी निवेश धारणा के विपरीत रहा। विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स भी गिरावट के साथ 33,935.88 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 34,073.92 अंक के दिवस के उच्चतम और 33,742.75 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.84 प्रतिशत की गिरावट में 33,847.23 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि 18 के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह गिरावट में 10,152.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,222.10 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,102.35 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 096 प्रतिशत की गिरावट में 10,146.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 28 कंपनियां गिरावट में और 22 तेजी में रहीं।छोटी और मंझाेली कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.89 प्रतिशत यानी 124.40 अंक की गिरावट में 13,834.50 अंक पर और स्मॉलकैप 1.21 प्रतिशत यानी 167.71 अंक की गिरावट में 13,637.17 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,725 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 137 कंपनियों के शेयरों के भाव उतार-चढाव के बंद हुये जबकि 798 में तेजी और 1,790 में गिरावट रही।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App