सेना की नौकरी को टेस्ट नहीं आसान

By: Oct 5th, 2018 12:10 am

मंडी—मंडी के पड्डल मैदान में चल रही सेना की खुली भर्ती में युवाओं की भीड़ तो खासी उमड़ रही है, लेकिन अधिकतर युवा दौड़ में ही बाहर हो रहे हैं। ऐसे में साफ है कि हरी वर्दी की चाह तो बहुतों ने पाल रखी है, लेकिन भर्ती का टेस्ट पास करना आसान नहीं है। अधिकतर युवाओं की दौड़ में ही सांसें फूल रही हैं तो दौड़ से पास होने वाले अधिकतर अभ्यर्थी मेडिकल में बाहर हो चुके हैं। भर्ती के पहले दो दिन 5825 युवा भर्ती के लिए दौड़ लगा चुके हैं। इनमें से महज 936 भी दौड़ की बाधा पार कर सके। इनमें भी अभी तक महज 92 अभ्यर्थी ही रिटन टेस्ट तक पहुंच पाए हैं। भर्ती के तीसरे दिन इसमें से 3092 युवाओं ने दौड़ लगाई, लेकिन महज 606 युवा ही रेस में पास हो सके। तीसरे दिन दौड़ के बाद डाक्यूमेंटेशन पूरी करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल शुक्रवार को होगा। ऐसे में मेडिकल के बाद लिखित परीक्षा तक पहुंचने वाले अभ्यर्थियों का आंकड़ा बढ़ेगा। गुरुवार को भर्ती के लिए लाहुल-स्पीति जिला के 66 व जिला मंडी की बलद्वाड़ा, भदरोता, धर्मपुर, कोटली, लडभड़ोल व सदर तहसील के 3882 युवाओं ने भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया था। हालांकि दौड़ के लिए महज 3092 ही क्वालिफाई हुए। शेष शारीरिक मापदंड पूरे न कर पाने व कागजी औपचारिकताएं अधूरी होने के कारण बाहर हो गए। 3092 युवाओं में से 606 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ पूरी कर ग्राउंड पास कर लिया है, जबकि 2486 युवाओं की मैदान में ही सांसें फूल गईं और वे दौड़ पूरी नहीं कर पाए। मंडी के पड्डल मैदान में दो अक्तूबर से तीन जिलों मंडी, कुल्लू व लाहुल-स्पीति के लिए सेना की खुली भर्ती शुरू हो गई है। युवाओं में सेना में भर्ती होने के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भर्ती के आखिरी दिन शुक्रवार को जोगिंद्रनगर, पद्धर, संधोल तथा सरकाघाट तहसील के युवा पहुंचेंगे। उक्त तहसीलों से 3951 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App