सैंज के 17 मरीजों का किया ऑपरेशन

By: Oct 12th, 2018 12:10 am

भुंतर—जिला कुल्लू की सैंज के मरीजों की आंखों का इलाज पार्वती पावर स्टेशन प्रबंधन ने करवाया है। जिला के रूआड़ू में स्थित रोटरी अस्पताल के सहयोग से प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मरीजों का उपचार किया गया। पार्वती पावर स्टेशन के महाप्रबंधक सीबी सिंह ने रूआड़ू में मरीजों से मुलाकात भी की। उन्होंने बताया कि सीएसआर एवं एसडी गतिविधि के अंतर्गत परियोजना के ओल्ड बिहाली स्थित चिकित्सालय में मायादास शिवदास रोटरी आई अस्पताल रुआड़ू के सहयोग से हाल ही में नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया था। इस मौके पर रोटरी क्लब चिकित्सक डा. रवि व उनकी टीम ने घाटी के लोगों को आंखों की बीमारियों और इसके समाधान के बारे में बताया। मरीजों को इस दौरान स्वास्थ्य सलाह भी दी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान 122 मरीजों की आखों की जांच कर जरूरतमंदों को दवाई व चश्में भी वितरीत किए गए थे। इसके अतिरिक्त कुल 17 मरीजों के मोतियाबंद का निःशुल्क आपरेशन रोटरी क्लब के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि इसी के तहत ऑपरेशन प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है। उन्होने बातया कि गुरुवार को ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को घर भेजा गया। कार्यक्रम के दौरान पावर स्टेशन के वरिष्ठ प्रबंधक संजीव कुमार, श्रीराम गुप्ता व उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.इंदु तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। स्थानीय लोगों नें इस शिविर को बहुत सराहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App