सोलन की टीम बनी ओवरआल चैंपियन  

By: Oct 18th, 2018 12:05 am

बसदेहड़ा में अंडर-14 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सम्मानित किए खिलाड़ी

मैहतपुर —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसदेहड़ा में आयोजित प्रारंभिक अंडर-14 छात्रों की 35वीं राज्य स्तरीय चार दिवसीय लद्यु खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण एंव पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजवान स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक पराशर ने की। ग्रामीण एंव पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खिलाडि़यों को अपने संबोधन में कहा कि खेल खिलाड़ी की आत्मा है व खेलने से खिलाड़ी का स्वार्गीण विकास एंव मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी करियर बनाया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मार्च पास्ट काबिले तारीफ रहा है। इसके लिए वह खिलाडि़यों के प्रशिक्षकों को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक जिस प्रकार खिलाडि़यों को दिशा देगा उसी प्रकार खिलाड़ी को दिशा मिलेगी और वह अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के खिलाडि़यों में बहुत ही बढि़या हुनर है बस केवल प्रशिक्षकों को तराशने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना ने प्रदेश व देश को कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं। जिन्हांेेने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल के कोने कोने से हिस्सा लेने पहुंचे विजेता व उपविजेता खिलाडि़यों एंव उनके प्रशिक्षकांे को बधाई दी है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाडि़यों को ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन जिला सोलन की टीम रही, जबकि वालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिरमौर, द्वितीय स्थान चंबा व तृतीय स्थान शिमला की टीम ने हासिल किया। बैडमिंटन में प्रथम स्थान ऊना, द्वितीय स्थान हमीरपुर व तृतीय स्थान कांगड़ा, कबड्डी में प्रथम स्थान सोलन, द्वितीय स्थान मंडी व तृतीय स्थान सिरमौर, खो-खो में प्रथम स्थान मंडी, द्वितीय स्थान शिमला व तृतीय स्थान सोलन, योगा में प्रथम स्थान हमीरपुर, द्वितीय स्थान सोलन व तृतीय स्थान सिरमौर, कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोलन, द्वितीय स्थान विलासपुर व तृतीय स्थान चंबा ने प्राप्त किया। जबकि मार्च पास्ट की ट्रॉफी शिमला जिला के नाम रही। वहीं, वालीबाल में सर्वश्रेठ खिलाड़ी सिरमौर के सक्षम को, कबड्डी में सोलन के अनिल को, खो-खो में मंडी के नरेंद्र को, बैडमिंटन में कांगड़ा के मोहित को, जूडो में शिमला के आर्यन को तथा कुश्ती में ऊना के अर्शदीप के साथ-साथ चंबा के लाल हुसैन को भी घोषित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा हंस राज गुलेरिया, सहायक खेल निदेशक राजेश ठाकुर, एडीपीओ रमन सहोड़, मैहतपुर-बसदेहड़ा नगर परिषद् की अध्यक्षा मंजु चंदेल, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक पराशर सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App