सोलन में हुनर की परख

By: Oct 12th, 2018 12:07 am

‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-6’ के ऑडिशन में प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन

सोलन  —‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-6’ के लिए सोलन में ऑडिशन हुए। इसमें डांस के चाहवानों ने अपने मनपंसद गानों पर अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। जूनियर से लेकर सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों की प्रतिभा के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि भी कायल हुए। इन्होंने अपने-अपने शब्दों में तारीफों के पुल बांधे। ऑडिशन में पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि संस्कृत कालेज सोलन के प्राचार्य डा. रामदत्त शर्मा विशेषतौर पर मौजूद रहे। संस्कृत कालेज के ऑडिटोरियम में शुरू हुए इस सीजन के ऑडिशन के लिए शहर के डांस दिवाने उमड़ पड़े। ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर अपने लाडलों की परफारमेंस देखकर अभिभावक भी खुशी से गदगद हो गए। प्रतिभागियों का ऑडिशन स्थल पर पहुंचना सुबह नौ बजे से ही शुरू हो गए। इसके बाद प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक परफारमेंस देकर निर्णायक मंडल को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मधुसूदन शर्मा ने कहा कि सोलन में हुन्नर की कोई कमी नहीं है। जो कला प्रतिभागियों की मंच पर देखने को मिल रही है, अकसर ऐसी कलात्मक प्रस्तुतियां टीवी पर देखने को मिलती है। जीवन में बिना मेहनत, परिश्रम एवं अभ्यास के कुछ भी संभव नहीं है। इन सभी चीजों से मुकम्मल मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे आभास होता है कि यह एक दो दिन की मेहनत नहीं है, बल्कि यह अभिभावकों सहित बच्चों की मेहनत एवं लग्न का नतीजा है। उन्होंने कहा कि आज हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जहां से युवा नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है। लेकिन इस तरह की हॉबिज, प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम से युवाओं को न केवल अपनी कलात्मक प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है बल्कि नशे से भी उनकी हमेशा दूरियां रहती है।  कार्यक्रम के लिए भी उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ बधाई दी और कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ सामाजिक सरोकार के कार्य के साथ-साथ हुन्नरबाजों के लिए ‘डांस हिमाचल डांस’ जैसे कार्यक्रम लाकर मंच प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला भर से आए युवाओं और उनके अभिभावकों ने दिव्य हिमाचल की युवाओं को मंच प्रदान करने की मुहीम को सराहा और भविष्य में ऐसे कई अन्य कार्यक्रम करने का आह्वान भी किया।

इन गणमान्यों ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

इस मौके पर टीवी एक्टर मनुज वालिया, मिस्टर हिमाचल सेकेंड रनरअप शुभम कश्यप, मिसेज हिमाचल की सब टाइटल विनर रहीं लीना शर्मा, मीनू चौहान और शिखा शर्मा भी विशेष रुप से उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त निर्णायक मंडल की भूमिका प्रसिद्ध रंगकर्मी सुनीता शर्मा, तानसेन महाविद्यालय सोलन से मशहूर डांसर एवं गायक कलाकार दीपक आर्य व डांस गुरू नवीन पाल ने निभाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App