हंसराज शर्मा होंगे उद्योग निदेशक

By: Oct 11th, 2018 12:02 am

अरिंदम चौधरी को भेजा ऊना, तीन अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार

 शिमला —प्रदेश सरकार ने उद्योग निदेशक राजेश शर्मा को ट्रांसफर कर दिया है। उनकी जगह पर अब हंसराज शर्मा यह काम देखेंगे। वह वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जबकि राजेश शर्मा वर्ष 2008 बैच के आईएएस हैं। श्री शर्मा इससे पहले राज्यपाल के सचिव भी रह चुके हैं। विशेष सचिव शहरी विकास एवं नगर नियोजन अरिंदम चौधरी को यहां से तबदील कर अतिरिक्त उपायुक्त विकास एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए ऊना लगाया गया है। वह इस पद से पयार चंद अकेला को भारमुक्त करेंगे। अरिंदम वर्ष 2014 बैच के आईएएस हैं, जिनको कुछ माह पूर्व ही शिमला में लगाया गया था। उनके पास अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का दायित्व भी था। उधर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त तथा सलाहकार समन्वय अनिल कुमार खाची को प्रधान आवासीय आयुक्त दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है।  निदेशक अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विशेष सहायता प्राप्त विभाग हंसराज चौहान को अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सचिव राज्य चुनाव आयोग सुरजीत सिंह को उपसचिव शहरी विकास एवं नगर नियोजन विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। सचिवालय सेवाएं काडर के सोनम आंगचू विशेष निजी सचिव, जो कि सचिव शिक्षा के साथ थे को अब प्रधान सचिव गृह, उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा के साथ लगाया गया है। इसके साथ विशेष निजी सचिव मदन गोपाल जोकि कार्मिक पूल में थे, को अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं प्रधान सचिव विजिलेंस के साथ तैनात किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App