हमीरपुर-बिलासपुर दूसरे दौर में

By: Oct 3rd, 2018 12:07 am

अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 150 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

हमीरपुर  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा चौड़ा मैदान ने राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर को पटखनी देकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। प्रतियोगिता के पहले दिन चार टीमों के मुकाबले खेले गए। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय हमीरपुर में मंगलवार को प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता शुरू हुई। कार्यक्रम में हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।   प्रतियोगिता में दूसरा मुकाबला राजकीय महाविद्यालय सोलन और राजकीय महाविद्यालय नादौन के बीच खेला गया। इसमें नादौन की टीम विजेता रही। अगला मुकाबला राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर और राजकीय महाविद्यालय अर्की के मध्य खेला गया, जिसमें बिलासपुर ने मुकाबला जीता। दिन का आखिरी मुकाबला राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर और राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के मध्य खेला गया। इसमें हमीरपुर की टीम विजेता रही। आयोजन सचिव पवन वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 11 टीमें खो-खो प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। इसमें 150 के करीब खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App