हरियाणा में पुलिस भर्ती

By: Oct 31st, 2018 12:01 am

फतेहाबाद में बोले महानिदेशक, 16500 पदों पर नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

चंडीगढ़ -हरियाणा पुलिस में अधिकारियों/कर्मचारियों की कमी जल्द ही दूर हो जाएगी। इसी कड़ी में पुलिस के 16500 विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया नवंबर माह से आरंभ हो जाएगी। पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने फतेहाबाद स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के उद्घाटन उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। इस अवसर पर हिसार रेंज के आईजी संजय कुमार, उपायुक्त डा. जेके आभीर, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण तथा डीएवी प्रबंधन समिति के सदस्यगण व अध्यापकगण उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि लगभग 7200 कांस्टेबल तथा 463 सबइंस्पेक्टर के पदों के लिए नवंबर व दिसंबर माह में लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके लिए 11 जिलों में 800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो शिफ्टों में परीक्षाएं होंगी। वाहनों की कमी में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए डीजीपी संधू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कुल 800 गाडि़यां खरीदने के लिए बनाई गई कमेटी की बैठक बुधवार 31 अक्तूबर को होगी, जिसके बाद खरीद प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। अकेले फतेहाबाद जिला के विभिन्न पुलिस थानों के लिए 22 गाडि़यां उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने जानकारी दी कि फतेहाबाद में शहर थाना का भवन जल्द ही बनाया जाएगा। आमजन के साथ पुलिस के कठोर व्यवहार के संबंध में पूछे गए एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए संधू ने कहा कि कर्मियों के व्यवहार में सुधार तथा उनकी स्किल में वृद्धि के लिए  सभी जिलों में एक-एक काउंसलर की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App