हल्की सी चोट पर भी ऊना रैफर

By: Oct 21st, 2018 12:05 am

भरवाईं —सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहता है। कभी स्टाफ की कमी को लेकर तो कभी डाक्टरों के व्यवहार को लेकर। इस अस्पताल में आज तक मरीजों को सुविधाएं देने के नाम पर मात्र खानापूर्ति की गई है। दर्जा तो सिविल अस्पताल का दे दिया गया है लेकिन सुविधाएं स्वास्थ्य केंद्र की तरह ही मिल पा रही है। यहां तक कि यहां पर एडमिट मरीजों को तो जबरदस्ती भी यहां से रैफर कर दिया जाता है। इससे अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खडे़ होते हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार रात दस बजे के करीब सामने आया है। सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी में जब नाक पर हल्की सी चोट लगा हुआ एक मरीज अस्पताल पहुंचा और डाक्टर ने इसका प्राथमिक उपचार कर इसे ऊना रैफर करने के लिए कहा लेकिन मरीज ने हालत ठीक बताने पर ऊना अस्पताल जाने से इंनकार कर दिया। अस्पताल में तैनात डाक्टर ने उस मरीज को जबरदस्ती ही भेजने पर तुले रहे। बता दें कि स्वासथ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन यहां पर सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उधर, एसएमओ डा. कपिल ने इस बारे में कहा कि मरीजों का पूरी सुविधा दी जा रही है। कई बार सिटी स्केन, अल्ट्रासाउंड के लिए ऊना भेजा जाता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App