हिमलैंड में 3 दरख्त धड़ाम

By: Oct 15th, 2018 12:08 am

सर्कुलर रोड पर लगीं गाडि़यों की लंबी कतारें,जाम में फं से रहे कई मरीज,एक घंटे तक थमी रही रफ्तार

शिमला —शिमला के हिमलैंड क्षेत्र मंे रविवार शाम के समय एक साथ तीन पेड़ सर्कुलर रोड पर गिर जाने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई। यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कमला नेहरू अस्पताल के लिए भी यहीं से वाहन निकलते हैं और यहां यातायात बाधित होने से मरीज भी जाम में फंस गए।  करीब एक घंटे तक यहां यातायात बाधित रहा।  बताया जाता है कि इन पेड़ों के गिरने से  सड़क पर खड़े वाहनों को भी कुछ नुकसान पहुंचा है।  इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ। यह मुख्य मार्ग है जहां पर वाहनों की आवाजाही लगातार रहती है। अवकाश का दिन होने के चलते आज वाहनों की इतनी अधिक रेलमपेल नहीं थी और यही वजह रही कि जब पेड़ गिरे तो उस समय रास्ते से कोई वाहन नहीं चल रहे थे अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। यहां पर यातायात अवरुद्ध होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगनी शुरु हो गई। शिमला की लाइफ लाइन माने वाले कार्ट रोड़ के  बंद होने के बाद छोटा शिमला, खलीणी, कुसुम्पटी, विकासनगर और शिमला की तरफ लोगों को पैदल की जाना पड़ा। शाम 6 बजे के करीब  वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचेऔर इलेक्ट्रिक कटर से पेड़ों की कटाई की गई। इसके एक से डेढ़ घंटे के बाद यहां से पेड़ों को सड़क के बीचों बीच से काटकर हटाया गया। तब तक सड़क के दोनों ओर सैंकड़ों वाहन ट्रैफिक जाम में फंस चुके थे।  लंबा ट्रैफिक जाम लगने से छोटा शिमला और लिफ्ट तक वाहनों की कतारंे लगी देखी गईं। इसके बाद संजौली केलिए सभी बसें व छोटे वाहन वाया विक्ट्री टनल, लक्कड़ बाजार होते हुए भेजे गए। वहीं टॉलैंड तक ट्रैफिक जाम के कारण ऊपरी शिमला से आने वाली बसें भी काफी देर तक जाम में फंसी रही। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर वैकल्पिक मार्गों से वाहनों की रवानगी सुनिश्चित की। बता दें कि इस सड़क के ऊपरी हिस्से में कई और भी पेड़ हैं जोकि खतरनाक हैं और कभी भी गिर सकते हैं। हिमलैंड से आगे टालैंड के पास भी बरसात में दो दफा पेड गिर चुके हैं। मगर रविवार को मौसम भी ठीक था। एक पेड़ के गिरने के बाद उसके साथ वाले पेड़ों की जड़ें भी निकल गईं और ये तीनों पेड़ सड़क पर धड़ाम हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App