11वीं के छात्र ने घोंपा चाकू

By: Oct 10th, 2018 12:20 am

नालागढ़ के राजपुरा स्कूल में खूनी वारदात, प्रार्थना सभा के दौरान सीनियर को बनाया शिकार

बीबीएन —नालागढ़ के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजपुरा में मंगलवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान दो छात्रों के बीच खूनी झड़प हो गई। इस दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से वार कर लहुलुहान कर दिया। घायल छात्र का नालागढ़ अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां से उसे प्राथमिक उपाचार के बाद छुट्टी दे दी गई।  स्कूल प्रशासन ने आरोपी छात्र को स्कूल से निकाल दिया है। इसके अलावा  प्रिंसिपल ने  पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। जानकारी के मुताबिक   मंगलवार सुबह प्रार्थना सभा चल रही थी। इसी दौरान बारहवीं के छात्र और ग्याहरवीं के छात्र के बीच नोंक झोंक शुरू हो गई, जब तक स्कूल स्टाफ कुछ समझ पाता तब तक 11वीं के छात्र ने 12वीं कक्षा के छात्र के पेट पर चाकू से वार कर दिया। देखते ही देखते  छात्र खून से लथपथ हालत में नीचे गिर गया,जिसे स्क्ूल स्टाफ ने संभाला और नजदीकी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया। घायल छात्र को शुरूआती उपचार के बाद नालागढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिक्तिसों ने उसका उपचार किया और कुछ समय बाद घर भेज दिया। स्कूल में दिन दहाड़े घटी चाकूबाजी की इस घटना के बाद खलबली मच गई। बच्चों के परिजन व स्थानीय जनप्रतिनिधि बदहवासी में स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन से पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली। स्कूल पिं्रसिंपल ने भी हालात सामान्य होते ही स्कूल की एसएमसी क मेटी, अनुशासन समिति और दोनों छात्रों के परिजनों के साथ बैठक की और उसके बाद हमला करने के आरोपी छात्र को स्कूल से निकालने का निर्णय लिया।   प्रिंसिपल अदित कंसल ने बताया की प्रार्थना सभा के दौरान दो छात्रों में किसी बात पर नोंक झोंक हुई और उसके बाद 11वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र को पेट में चाकू मार दिया।  स्कूल की अनुशासन समिति ने दोनों छात्रों के परिजनों के साथ बैठक कर 11वीं कक्षा में अध्ययनरत आरोपी छात्र को स्कूल से निकालने का फैसला लिया है। पिं्रसीपल के मुताबिक इनके बीच पहले से अनबन चल रही थी,उन्होंने बताया कि हमला करने के आरोपी छात्र का व्यवहार ठीक नही है इस बाबत उसके परिजनों को पहले भी घर जाकर शिक्षकों ने अवगत करवाया था।  एसपी बद्दी रानी बिंदु सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने  प्रिंसिपल की शिकायत पर धारा 341 व 323 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App