21 साल बाद महाराष्ट्र से मर्डर के आरोपी को खींच लाई खाकी

By: Oct 11th, 2018 12:10 am

1शाहतलाई —पुलिस थाना तलाई के अंतर्गत 21 वर्ष पहले हुए मर्डर केस में फरार चौथे आरोपी को पुलिस कप्तान बिलासपुर के दिशा-निर्देश अनुसार हाईटेक तरीके से पीओ सैल बिलासपुर टीम ने महाराष्ट्र के जिला सातारा से पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पीओ सैल इंचार्ज दौलतराम, रवि चौधरी, रवि गौतम व राजकुमार ने सात अक्तूबर को टैक्सी ड्राइवर किशोरी लाल की हत्या में फरार चौथे आरोपी गंगासागर उर्फ  बबलू उर्फ  मुन्ना पुत्र दुर्गा प्रसाद रावत गांव बलभद्र खेड़ा डाकघर खेरों जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश राज्य के 39 वर्षीय को आरा गांव में बारामती स्टील फैक्टरी से पकड़ा है। पीओ सैल टीम को पिछले कई सालों से आरोपी चकमा दे रहा था और पुलिस 21 सालों से आरोपी की तलाश में उपरोक्त आरोपी घर के अलावा अन्य कई राज्यों में तलाश करती रही थी। बता दें कि 13 मार्च 1997 को घुमारवीं के साथ लगते गांव पेहडवीं के टैक्सी चालक किशोरी लाल की हत्या पुलिस थाना तलाई क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव झमराडियां रेन शेल्टर के पास हुई थी। उल्लेखनीय है कि चार  अज्ञात लोग  बिलासपुर से  दियोटसिद्ध के लिए टैक्सी कर लाए थे। रूपलाल पुत्र जीणू राम ने पुलिस थाना तलाई में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने कार्य से वापस बल्हसीणा (घण्डीर) से घर जब पैदल 8ः30 बजे 13 मार्च को रेन शेल्टर झमराडियां के पास पहुंचा तो रात्रि किसी व्यक्ति के सड़क के साथ झाडि़यों में से कहराने की आवाज आ रही थी, जबकि मारुति कार भी सड़क पर खड़ी थी। इतने में दो अन्य व्यक्तियों ने आवाज दी मैं डर के मारे घर भाग गया और गांव में पर शोर मचाने पर अन्य लोगों के साथ मौके पर आए तो वहां पर झाडि़यों में खून से लथपथ व्यक्ति मृत पड़ा था और सड़क पर खड़ी मारुति कार (एचपी 02. 4532) पर भी खून के धब्बे लगे थे। पुलिस ने रूप लाल की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 302 ए212 व 34 धारा के तहत हत्या का मामला दर्ज कर तफतीश करने के उपरांत मलकीत सिंह व देवेंद्र पाल उर्फ विक्की को इस मामले के संदर्भ में हिरासत में लिया था। उसके बाद वर्ष 2008 में दिनेश कुमार उर्फ  राज शर्मा को 7 जनवरी को राजस्थान के गंगानगर से पकड़ा था लेकिन चौथा आरोपी हत्या होने के बाद ही पुलिस के हत्थे आज तक नहीं चढ़ पाया था। अब पुलिस से 21 साल से फरार चल रहे इस भगोड़े को महाराष्ट्र से सतारा से गिरफ्तार कर केस में अहम लीड हासिल की है।

कोर्ट में पेश किया जाएगा शातिर

आरोपी को महाराष्ट्र न्यायालय में पेश कर ट्राजिंट वारंट के आधार पर पुलिस थाना तलाई में कानूनी कार्रवाई हेतु हिरासत में लिया है। उपरोक्त फरार आरोपी गंगासागर उर्फ मुन्ना को न्यायालय में पेश किया जाएगा। भारतीय दंड संहिता अधिनियम 174 ए के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App