560 युवाओं ने क्लीयर किया ग्राउंड

By: Oct 18th, 2018 12:05 am

चंबा —पुलिस मैदान में चल रही सेना की भर्ती में बुधवार को बैजनाथ व देहरा के 560 युवाओं ने मैदान में दौड़ की बाधा को पार की। बुधवार को मैदानी बाधाएं पार करने वाले युवाओं को मेडिकल चैकअप का टेस्ट देना होगा। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का जज्बा लेकर कांगडा के विभिन्न हिस्सों से युवाओं का चंबा पहंुचने का सिलसिला पिछले छह दिनों से लगातार जारी रहा। जानकारी के अनुसार बुधवार को बैजनाथ व देहरा तहसील की सेना भर्ती के लिए कुल 3940 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया था। बुधवार अल सवेरे ही भरती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए युवा पुलिस मैदान के पास लाइनों में खड़े होकर बारी का इंतजार करते दिखे। दस्तावेजों व हाइट की जांच के बाद 3097 युवा ही मैदान में प्रवेश कर पाए। इसमें 560 युवा ही दौड़ की बाधा को पार कर पाए। उल्लेखनीय है कि पुलिस मैदान में 14 अक्तूबर से कांगड़ा की विभिन्न तहसीलों के युवाओं के लिए चरणबद्ध तरीके से भर्ती में हिस्सा ले रहे हैं। बहरहाल, सेना की भरती में हिस्सा लेने के लिए रोजाना हजारों की तादाद में कांगड़ा के युवा चंबा पहंुच रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App