राशन डिपुओं में मिलेगा मिल्क फेड का घी

By: Oct 28th, 2018 8:01 pm

मिल्क फेड ने सिविल सप्लाई को भेजा 1500 किलो घी

अब तक मिल्क फेड के रिटेल सेंटरों तक मिलता था घी

 शिमला -प्रदेश के राशन डिपुओं में जनता को अब मिल्क फेड का शुद्ध देसी घी भी उपलब्ध होगा। मिल्क फेड ने सिविल सप्लाई को पहले चरण में 1500 किलो घी भेज दिया है। जबकि डिमांड के तहत और उपलब्ध करवाया जाएगा। ऐसे में अब जनता को मिल्क फेड के घी के लिए मिल्क फेड के रिटेल सेंटरों तक नहीं पहुंचना पड़ेगा। राज्य में मिल्कफेड के घी की काफी डिमांड रहती है। राज्य के शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मिल्क फेड का घी काफी पसंद करते हैँ। हालांकि राज्य के शहरी क्षेत्रों में जनता को आसानी से मिल्क फेड का घी मिल जाता है। मगर ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को मिल्क फेड का घी नहीं मिल पाता है। सरकारी राशन डिपुओं में मिल्क फेड का घी उपलब्ध होने से बड़ी बात यही रहेगी कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी अब आसानी से मिल्क फेड का घी मिलेगा। बताते चले कि प्रदेश के राशन डिपुओं में सरकारी राशन के साथ-साथ कुछ कंपनियों के उत्पाद उपलब्ध मिलते हैं। मगर यह पहली मर्तबा हो रहा है कि राशन डिपुओं में मिल्क फेड का घी भी मिलेगा। मिल्क फेड के प्रबंध निदेशक डा. घनश्याम चंद ने बताया कि सिविल सप्लाई को 1500 किलो घी भेज दिया गया है। जबकि आगामी समय में डिमांड के अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा।

दिवाली पर मिलेगी मिठाइयां

इस दिवाली पर राशन के डिपुओं में मिल्क फेड की मिठाइयां भी मिलेगी। सिविल सप्लाई ने मिल्क फेड को 40 क्विंटल मिठाइयों की डिमांड भेजी है जिसमें मुख्यतः चना रोस्टर्ड बर्फी मुख्य रहेगी। इसके अलावा अन्य सभी मिठाइयां भी डिपुओं में उपलब्ध मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App