अंबोया में बिखरी सिरमौरी लोक संस्कृति की छटा

By: Nov 20th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब उपमंडल के गिरिपार के आंजभोज क्षेत्र के अंबोया स्कूल मंे जिला की सांस्कृतिक विराम की छटा बिखरी। यहां पर आयोजित हो रहे दो दिवसीय अंडर-19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया है। प्रतियोगिता का समापन पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने विजेताओंं को इनाम बांटकर किया। इस प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओं की विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित हुई, जिसमंे छात्र वर्ग मंे लोकनृत्य स्पर्धा में सतौन जोन के नघेता स्कूल ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर शिलाई जोन का शिलाई स्कूल रहा। इसी प्रकार आर्केस्ट्रा में पांवटा जोन के दून वैली पब्लिक स्कूल ने पहला तथा सराहां जोन के सैंज स्कूल ने दूसरा स्थान अर्जित किया। एकांकी में सराहां जोन का सराहां स्कूल पहले और शिलाई जोन का टिंबी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। समूहगान मंे पांवटा जोन का गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पहले स्थान पर तथा सतौन जोन क ा अंबोया स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह क्लासिकल संगीत में दून वैली पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब का अलोकित पहले और सराहां का विशाल राणा दूसरे स्थान पर रहा। एकल गान मंे नाहन ब्वायज स्कूल का समीर खान पहले और गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब का केशव दूसरे स्थान पर रहा। तीसरा स्थान अंबोया स्कूल के अरुण ने अर्जित किया। भाषण प्रतियोगिता मंे अंबोया स्कूल का धीरज पहले, नाहन का सुशांत दूसरे और राजगढ़ के शरगांव स्कूल का विशाल तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार छात्राओं की प्रतियोगिता में भी सतौन जोन का दबदबा रहा। लोक नृत्य में सतौन जोन के ही अंबोया स्कूल की टीम पहले स्थान पर रही। दूसरा स्थान नाहन जोन के ददाहू स्कूल ने अर्जित किया। आर्केस्ट्रा में दून वैली स्कूल पांवटा पहले और सैंज स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। एकांकी में संगड़ाह जोन पहले और पांवटा साहिब जोन दूसरे स्थान पर रहा। समूह गान मंे पांवटा जोन पहले और सतौन जोन दूसरे नंबर पर रहा। क्लासिकल म्यूजिक में गुरु नानक मिशन की कशिश राणा, एकल गान में दून वैली स्कूल पांवटा की मुस्कान शर्मा तथा भाषण में नारग स्कूल की आयांशी पहले स्थान पर रही। मुख्यातिथि ने सभी वर्गों मंे विजेता और उपविजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन और जिला खेल एसोसिएशन ने मुख्यातिथि व उनके साथ आए अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि आज के दौर में लड़कियां लड़कों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित कर रही है। कार्यक्रम के अंत मंे स्कूल प्रधानाचार्य ने सभी का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर बीडीसी पांवटा साहिब के चेयरमैन रमेश तोमर, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, महामंत्री दिनेश नेगी, बनौर पंचायत प्रधान सुनील चौहान, जुगल किशोर, चरणजीत चौधरी, राहुल चौधरी, अविनाश सैणी, जय प्रकाश शर्मा, स्कूल प्रधानाचार्य व प्रतियोगिता प्रबंधक सचिव नंद लाल शर्मा, शिवानी भंडारी, एडीपीईओ सिरमौर अविनाश मल्होत्रा, रविंद्र सिंह जग्गी, जीवन जोशी, विनीता पुंडीर, राजेंद्र शर्मा, राजेश कुमार आदि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App