अधिकारों पर जागरूक किए झकांडो स्कूल के स्टूडेंट्स

By: Nov 28th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब—गिरिपार क्षेत्र के झकांडों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंे जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर व बाल विकास परियोजना कार्यालय शिलाई के संयुक्त तत्त्वावधान में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, बाल मजदूरी के बढ़ते मामलों में रोक लगाना व बच्चों को गुड टच, बैड टच (सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श) की जानकारी प्रदान करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण अधिकारी मदन सिंह चौहान ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर लड़ने की आवश्यकता है। यदि किसी को भी बाल विवाह से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत 1098 पर व जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय में संपर्क करें। शिविर में गुड टच, बैड टच से संबंधित एनिमेशन फिल्म कोमल व लैंगिक समानता पर महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्मित मुस्कान फिल्म बच्चों को दिखाई, जिसके माध्यम से बच्चों को यह बताया गया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उन्हें अपनी रक्षा कैसे करनी है। जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी सोहन सिंह ने जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इस इकाई की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। साथ ही किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह निषेध कानून, लैंगिग अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012, बच्चों को गुड टच, बैड टच की जानकारी प्रदान की। आईसीडीएस पर्यवेक्षिका निर्मला शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App